बाघ के बढते हमलों से कई लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पडा है। फिर भी वन विभाग बाघों के रोक-थाम का पुख्ता इंतजाम नही कर पायी हैं। ,ताजा मामला थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव अलीगंज बरी का है ,जहां पर एक किसान अशोक कुमार पुत्र भगवानदास अपने खेत पर धान के पौधे को देखने गया था। जहां पर पहले से ही घात लगाए बाघ बैठा हुआ था, मौका मिलते ही उसने अशोक कुमार पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ALSO READ 197 साल की हुई हिंदी पत्रकारिता ,जानिए कैसा रहा आज तक का सफर

बताते चले कि बाघ ने अशोक कुमार हमला करके लग-भग 700 मीटर दूरी पर ले गया और वही जाकर उसने एक दाहिना पैर पूरी तरह खा लिया। खून से लथपथ सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तब ग्रामीणों ने देखा अशोक कुमार का शव खून से लथपथ पड़ा हुवा हैं। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बल के साथ सीओ प्रतीक दहिया भी पहुंचे और घटना स्थल का मुयाना किया।

कड़ी मशक्कत के बाद परिवार वालों ने शब को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा।वही टाइगर रिजर्व के अधिकारी संजीव कुमार ने बताया ही बाघ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे जगह-जगह पर कैमरे लगाएंगे और टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल को लेकर तार फेंसिंग के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है ,जल्दी तार फेंसिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा जिससे कोई आगे और हादसा न हो