सीएम राइज स्कूल में नमाज पढ़ने के मामले में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान आया है… उन्होंने कहा कि स्कूल में नमाज पढ़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी… संविधान किसी को भी सार्वजनिक तरीके से इसकी इजाजत नहीं देता.
ALSO READ Jaunpur : जौनपुर में एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार
मध्य प्रदेश की राजधानी से एक बार फिर स्कूल में टीचरों के द्वारा नमाज पढ़ने के मामले पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा और कहा कि कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। देश का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। हर चीज का स्थान तय है, कठोर कार्रवाई करेंगे।आपको बता दें कि बीते दिनों राजधानी भोपाल के सीएम राइजिंग स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। जहांगीराबाद स्थित मध्य प्रदेश के पहले मॉडल सीएम राइस रशीदिया स्कूल के क्लास रूम में 2 महिला शिक्षक मंगलवार को दोपहर में नमाज पढ़ते मिले। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी। ऐसा यहां रोज होता है जबकि, बाकी क्लास में बच्चे पढ़ते मिले। वहीं सीएम राइज स्कूल में 2 टीचरों द्वारा नमाज पढ़ने के मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया।