सुल्तानपुर में STF ने पकड़ी 480 पेटी हरियाणा प्रांत की शराब, 60 लाख बताई जा रही है कीमत

प्रयागराज यूनिट एसटीएफ प्रभारी रणेन्द्र कुमार सिंह को मुखबिर ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते हरियाणा प्रांत से ट्रक पर अवैध शराब बिहार ले जाने की सूचना मिली थी।

ALSO READ जनजाति छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में तीन दर्जी व एक महिला सहित तीन शिक्षक पुलिस हिरासत में

एसटीएफ प्रभारी ने सूचना पर ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय हाई स्पीड से लेकर गाजीपुर की तरफ भागने लगा। ट्रक जैसे ही हलियापुर क्षेत्र से आगे बढ़ा तो एसटीएफ प्रभारी ने कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव को ट्रक के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस दलबल के साथ 122 किलोमीटर पर पहुंचकर नाकाबंदी कर दिया।

कूरेभार पुलिस एसटीएफ के साथ कार्रवाई में रही शामिल

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने सड़क पर भारी पुलिस बल देखा तो घबरा गया और ट्रक को खड़ी कर दिया। एसटीएफ व पुलिस टीम ने ट्रक का डाला खुलवाकर देखा तो उसमें अंडे की पेटियां भारी पड़ी थी। ट्रक के अंदर अवैध शराब से भरी पेटियां दिखाई पड़ी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाई और ट्रक को खाली कराया। ट्रक संख्या एचआर 64 ए 8178 पर 480 पेटी हरियाणा प्रान्त की अवैध शराब जो 4217 लीटर बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

हरियाणा निवासी हैं तस्कर

पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की तो बताया कि पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 बीपीओ खेराती खेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा व मनवीर सिंह उर्फ मुन्नू पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा 16 हिंसार हरियाणा के साथ मिलकर शराब का कारोबार करते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नरेंद्र सिंह पुत्र नराता निवासी ग्राम बरनाला थाना पन्देखरा साहब जिला अम्बाला हरियाणा व जोगेंद्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी 616/18 शिव कालोनी सफीदों रोड झोटा फार्म के पास जिन्द सिटी थाना व जिला जिन्द हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

REPORT-आशीष मिश्रा
PALECE -SULTANPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *