गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वचन के पक्के कमलनाथ पर निशाना साधा है… उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने वचन तो निभाया नहीं फिर कहां से वचन के पक्के हो गए… ग्वालियर में मीडिया का अपमान करने पर उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी घेरा.
ALSO READ बेलगाम होती यूपी पुलिस
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी गुरु-चेला हैं… फसल मुआवजे में कांग्रेस के गड़बड़ी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता खेत तक तो गया नहीं… गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात पर कहा कि ये काम पीएम मोदी ही कर सकते हैं… क्या कुछ कहा, आपको सुनवाते हैं.