फ्रांस में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा नाइल को गोली मारकर हत्या के बाद फ्रांस में आपात काल जैसी स्थिति

फ्रांस में बीते दिनों ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक किशोर नाइल को गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।

ALSO READ टीम इंडिया की जर्सी पर अब फैंटेसी कंपनी DREAM 11 का लोगो आयेगा नजर

जगह जगह फ्रांस में आगजनी होने लगी ,प्रदार्शनकरियों की संख्या लगातार फ्रांस की सड़कों बढ़ रहीं हैं। प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में एक तख्ती भी है जिसपर हत्या लिखी हुई हैं ,वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों का दावा है कि नाइल एक अल्पसंख्यक था इस लिए उसकी हत्या की गयी है ।चलिए अब आपको पूरी खबर को विस्तार से बताते है दरसअल फ्रांस इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है। मंगलवार को राजधानी पेरिस के पास 17 वर्षीय एक युवक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा गोली मारे जाने के बाद देश में में हिंसा भड़क उठी। हालात इतने खराब हो चुके हैं बीते चार दिनों में राष्ट्रपति Emmanuel Macron इमैनुएल मैक्रॉन दो बार आपातकालीन बैठक बुला चुके हैं।

गृह मंत्री ने कहा है कि वह आपातकाल की आशंकाओं को भी खारिज नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारे कई शहर धू-धू कर जल रहे हैं।हालांकि हमने सुरक्षा बलों की अधिक तैनाती शहरों कर दी है ,और अगर देश में हालत और बिगड़ते है तो हम देश आपातकाल की घोषणा कर सकते है लेकिन अब आपको ये जानना जरुरी कि आखिर फ्रांस में ये नौबत आयी क्यों तो बता दे कि राजधानी पेरिस के उपनगर नानतेरे में मंगलवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक किशोर नाइल को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पहले पुलिस ने दावा किया कि किशोर ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने गोली चलाई। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का दावा गलत निकला।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीली मर्सिडीज में बैठे नाइल को एक चेक प्वाइंट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकते हैं। आगे जब वह अपनी कार आगे बढ़ाने की कोशिश करता है तो एक पुलिसकर्मी नाइल को कहता है कि तुम्हारे गर्दन में गोली मार दूंगा।इसी बीच, साथी पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी को कहता है कि इसे मार दो। इतना कहते ही पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दी। किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। हालंकि आरोपी पुलिस को जेल भेज दिया गया है। वहीं नानतेरे अभियोजक पास्कल प्राचे ने कहा है कि अधिकारी ने अपने हथियार का इस्तेमाल गैरकानूनी तरीके से किया । वह फिलहाल हत्या के लिए औपचारिक जांच का सामना कर रहा है और उसे हिरासत में रखा गया है।

लेकिन फिर भी फ्रांस इस समय पूरी तरीके से हिंसा की आग में जल रहा है ,हिंसा और आगजनी से निपटने के लिए फ्रांस ने अलग-अलग शहरों में गश्त करने के लिए 40,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। इस बीच फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि किशोर की हत्या के बाद चौथी रात हुए दंगों में 1,311 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 200 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। अकेले पेरिस में 5,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे। फ्रांसीसी गृह मंत्री जेरार्ड दार्मैनिन ने कहा, ‘अधिकारियों को दंगे को रोकने, गिरफ्तारियां करने और गणतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने की शक्तियां दी गईं हैं।’अब देखनी वाली बात ये होगी कि फ्रांस में चल रही आगजनी और हिंसा के बीच सरकार क्या फैसला लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *