फतेहपुर में दो फुफेरी बहनों की हत्या प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई है,शादी के लिए दबाव डालने पर दोनों लड़कियों का मर्डर कर दिया गया,प्रेमी ने ही घटना को अंजाम दिया है,जांच में सामने आया कि, बड़ी बहन नीलम का कौशांबी के रहने वाले दिवांशु से डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था.
ALSO READ-प्रधानमंत्री के आवास जैसी योजना पर प्रधान और अधिकारी मिलकर कर रहें है भ्रष्टाचार….. देखिए ये रिपोर्ट
नीलम दिवांशु पर शक करती थी…वहीं, दिवांशु को लगता था कि, नीलम लखनऊ के किसी लड़के से बात करती है…उसके बाद भी उस पर शादी का दबाव बना रही है।