उत्तरप्रदेश में अब महिलाएं भी यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाने लगी हैं… यूपी रोडवेज में महिला कंडक्टर तो लम्बे समय से हैं…अब महिला ड्राईवर भी रोडवेज की बसों को दौड़ा रही हैं.
ALSO READ राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस का लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन

2022 में यूपी में प्रियंका शर्मा उत्तरप्रदेश की पहली रोडवेज बस ड्राइवर बनी थीं…अब 26 महिला ड्राइवर यूपी की सड़कों पर हेवी बसें दौड़ा रही हैं… प्रदेश में नारी शक्ति को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बनाने का जो प्रयास सीएम योगी ने किया था… उसके परिणाम दिखने लगे हैं…इन सभी महिला ड्राइवरों को कौशल विकास मिशन के तहत मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से 24 महीनों की ट्रेनिंग दी है… ड्राइविंग सीट हों, कंडक्टर की सीट हो या भी कोई भी अन्य विभागीय काम, हर जगह महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रही हैं यह महिलाएं.
महिला सबलीकरण का यह सर्वथा नया आयाम है… प्रदेश में अपनी तरह की यह अनूठी शुरुआत कौशल विकास मिशन और रोडवेज के संयुक्त प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च 2020 को की गई थी…क्या इस तरह की योजनायें यूपी की महिलाओं की स्थिति में बदलाव लायेंगी…आज स्पॉटलाईट में इसी विषय पर चर्चा करेंगे.