सोनभद्र- पिता ने पुत्र को लोहे के राड से मारकर उतारा मौत के घाट.

बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में सोमवार को शाम करीब चार बजे पिता ने अपने पुत्र को लोहे की राड सब्बल से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ALSO READ-BJP का महाजनसंपर्क अभियान, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे


जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार 22 पुत्र चतुर बिहारी निवासी मचबंधवा घर पर खाना खा कर सो रहा था।कुछ देर बाद चतुर बिहारी अपने पुत्र के पास गया और उसे जगाया। जगाने के बाद उसके शादी करने की बात करने लगा।मृतक अरविंद ने शादी करने से इंकार कर दिया। लड़के का कहना था कि जब कमा लेंगे तो शादी करेंगे। इससे चतुर बिहारी को क्रोध आ गया और वही घर में रखे लोहे के राड सब्बल को उठाया और उसके सिर पर तथा चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।

सब्बल के प्रहार से उसकी चारपाई पर ही मौत हो गई।बेटे की मौत होते ही मां मानकुंवर दहाड़ मारकर रोने लगी।उधर मौका मिलते ही चतुर बिहारी वहां से फरार हो गया।रोने चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये। वहां खून से पड़े लथपथ शव को देखकर लोग सन्न रह गये। घटना की सूचना लोगों ने तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी,सब इंस्पेक्टर आर एस शर्मा,सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर चौधरी मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
सीओ दुद्धि ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

REPORT BY-ख्वाजा खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *