Sonbhadra : कंटेनर में लगी भीषण आग, ट्रक में लोड थी 50 नई बाइक 

सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कंटेनर में भीषण आग लग गई.जिले के पिपरी थाना अन्तर्गत रेनूकूट चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के मेन गेट पर धूं धूं कर कंटेनर जल गया. ट्रक पर 50 नई बाइक लोड की गई है.

ALSO READ Berasia :सांझा चूल्हा रसोइया संगठन का प्रदर्शन,महिला स्व-सहायता समूह संगठन ने दिया धरना

जिसमें दर्जनों बाइक जलकर खाक हो गई.पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही.फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया…आग किन कारणों से लगी…यह पता नहीं चल पाया है.कंटेनर हीरो बाइक हरिद्वार से लेकर सोनभद्र जिले के अनपरा के हीरो एजेंसी आनंद मोटर्स के यहां जा रहा था

उत्तराखंड के हरिद्वार से हीरो बाइक लेकर अनपरा जा रहे एक बड़े कंटेनर में आग लग गई। अगलगी से 15 से अधिक बाइक जल गईं। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह गश्त पर निकले थे। उस समय मुर्धवा की ओर से एक कंटेनर बाइक लादकर जा रहा था। जब उन्होंने देखा कि कंटेनर से धुआं निकल रहा है तो कंटेनर चालक को तत्काल वाहन को खाली स्थान पर ले जाने के लिए निर्देशित किया। वाहन को खाली स्थान पर ले जाकर रोकवाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें बहुत तेजी से आग धधक रही थीं। कंटेनर में ऊपर और नीचे दो लेयर में कुल 50 गाड़ियां लदी थीं। चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि 15 से अधिक बाइक जलने का अंदेशा है। गाड़ियां हरिद्वार से औड़ी मोड़ स्थित हीरो के शोरूम में जा रही थी। वाहन चला रहे चालक विशेष पुत्र भगवंत निवासी ग्राम संचोला थाना परवाई जनपद रामपुर इस हादसे में बाल-बाल बच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *