मेरठ में रिश्तो के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिक्षिका राजबाला की हत्या बेटे ने ही कराई थी। बेटे ने दोस्तों को 2.40 लाख में सुपारी देकर मां की हत्या करा दी पुलिस ने सुपारी लेने वाले दो दोस्त और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ALSO READ छत्तीसगढ़ – प्रसिद्ध यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

बेटे संचित के मोबाइल की सीडीआर में दो अनजान नंबरों पर लगातार बात हुई थी जांच में जुटी टीमों ने जब इन दोनों नंबरों की ट्रेसिंग की, तो हमले के दिन ये दोनों शख्स की लोकेशन घर के पास मिली ।
संचित ने किठौर (मेरठ) के राशिद और मोहल्ले में रहने वाले अमिर के नाम उगल दिए। यही वह दो सुपारी किलर थे , जिन्हें मां राजबाला को मारने के लिए घर भेजा गया था।

राजबाला स्कूल में टीचर थी 10 अप्रैल 2023 की सुबह राजबाला दूध लेकर लौट रही थी इसी दौरान पीछे से आए दो लड़के घर के अंदर घुस गए और सिर पर हमला कर दिया। मरा समझकर दोनों फरार हो गए, गंभीर अवस्था में राजबाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 अप्रैल को राजबाला की मौत हो गई थी।