also read खाटू श्याम पद यात्रा पर हुआ हमला ,उपद्रवियों ने फाड़े बाबा के पोस्टर
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में मानसून की गतिविधियां जारी हैं.यहां कुछ इलाकों में बारिश पर ब्रेक है.तो कुछ इलाकों में बारिश से बर्बादी भी हो रही है.सबसे ज्यादा चिंतनीय स्थिति उत्तराखंड में है..उत्तराखंड में बारिश ने भयानक तबाही मचा दी है.अरबों रुपए का नुकसान हुआ है.हजारों घर उजड़ चुके हैं.सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.और अब अगले 72 घंटे फिर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.उत्तरप्रदेश में मौसम के मिजाज इतने कातिलाना तो नहीं है.लेकिन यहां पर भी 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जिनमें से 24 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.मध्यप्रदेश में 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है.उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बीते दिनों बाढ़ का कहर भी देखने को मिला था.छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिन अच्छी बारिश हुई.लेकिन अब बारिश पर ब्रेक लग गया है.और अगले 4-5 दिन कोई सिस्टम बनने की संभावना नहीं है.चार राज्यों में बारिश के मिजाज कैसे हैं.