सीतापुर में परिक्रमा पथ पर आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला…बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी आस्था से सराबोर होते नजर आए.बता दें, नैमिषारण्य के मां ललिता देवी मंदिर तिराहे पर अद्भुत संगम देखने को मिला.
ALSO READ Chhindwara : खनिज विभाग को बड़ी सफलता, 800 ट्रॉली रेत भंडार किया जप्त
जहां पारंपरिक डंके की ध्वनि के गुंजायमान होते ही श्रद्धालु 84 कोसी परिक्रमा के पहले पड़ाव की ओर रवाना हो गए.इस परिक्रमा में 11 पड़ाव हैं . परिक्रमा तीन मार्च को अपने अंतिम पड़ाव मिश्रिख पहुंचेगी.परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें लगाई गई हैं.