सीतापुर के तम्बौर में निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर नगर पंचायत के दो पूर्व अध्यक्ष और उनके समर्थक में भिड़ हो गई…दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ…
ALSO READ–अनादि विशेष : अब कितना घातक है कोरोना ?
पुलिस को भी निशाना बनाया गया…पथराव में एक सिपाही घायल हुआ है…बताया जा रहा है कि, पूर्व अध्यक्ष झब्बन बेग का पुत्र खालिद ईदगाह गया था…यहीं पर पहले से मौजूद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक खां का पुत्र दानिश और समर्थक इकबाल ने खालिद बेग से अभद्रता कर दी…जिसके बाद दोनों उलझ गए… दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया…