रक्षाबंधन त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन 2 दिन बहनों को मुफ़्त यात्रा करवाएगा । मुफ़्त यात्रा की सौग़ात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की ओर से बहनों को दिया जा रहा है ।
ALSO READ Chandigarh : नीरज चौपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक, सीएम मनोहर ने दी बधाई

जो आज मध्य रात्रि से शुरू हो जायेगा और 31 अगस्त की मध्य रात्रि तक रहेगा ।रक्षाबंधन त्योहार की प्रतीक्षा सभी भाइयो व बहनों को रहती है । उन बहनों को तो कोई दिक़्क़त नहीं जो साथ में भाईयो के साथ रह रही है लेकिन उन बहनों को ज़रूर है जिनकी दूर शादी हो गई है या शिक्षा के लिए दूर रह रही है । इस तरह की सभी बहनों के लिए प्रदेश के मुखमंत्री योगी जी ने उत्तर प्रदेश परिवहन में दो दिन मुफ़्त यात्रा की सुविधा दे दी है । हमने इसकी जानकारी ली परिवहन विभाग आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक से जिन्होंने बताया कि मुफ़्त यात्रा की शुरुआत 29 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से होगी और ये 31 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी यानी 48 घण्टे ।