घरघोड़ा पुलिस और साइबर सेल रायगढ़ के ज्वाइंट एक्शन में साजिशकर्ता भाभी सहित कुल 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।दरअसल जिले में घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 3, उरांवपारा में बीते 21 अगस्त की सुबह रमा उरांव पिता स्वर्गीय मयाराम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोते समय हमला करने के मामले में ,रायगढ़ व घरघोड़ा पुलिस और रायगढ़ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 72 घंटे के भीतर न सिर्फ मामले का खुलासा किया है।
ALSO READ Jalaun : फरार आरोपी ने किया सरेंडर, पेशी के दौरान हुआ था फरार

हमलावर युवकों सहित प्लानिंग करने वाले और घटना को अंजाम देने के लिए हमलावरों को पैसे देने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया है।21 अगस्त को उरांवपारा निवासी युवती रमा उरांव पर सोते समय अज्ञात युवकों द्वारा सुबह उस वक्त हमला किया गया था जब उसकी मां बाथरूम की ओर गई थी,युवती के बताए अनुसार हमले के लिए घुसे युवकों ने सबसे पहले युवती का मुंह दबा दिया और धारदार हथियार से उस पर हमला किया। लेकिन मुंह पर हाथ पड़ते ही युवती जाग गई और उसने दांतों से युवक की उंगलियों को काटा जिससे हमलावर सफल न हो सके और भाग निकले।

वही घटना में घायल युवती के दांत टूट गए और गले में चोट आई थी। युवती ने घटना का वृतांत अपनी मां और परिजनों को बताया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल थाना घरघोड़ा प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू किये ,और पीड़िता के बताये तथ्यों के आधार पर साइबर सेल को बुलाकर टेक्निकल डाटा इकट्ठा किया। सीसीटीवी भी खंगाले गए, इसी बीच पुलिस को पीड़िता की भाभी पर संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुल गया।

जिस पर रमा की भाभी धनकुंवर तिग्गा ने अपने खुलासे में बताया कि उसका पति रामलाल एसईसीएल कर्मचारी है, जिसकी तीन बहने हैं उनमें से बाकी दो की शादी हो चुकी है, और रमा बस अविवाहित बची है, शादी होकर आने के कुछ साल बाद से ही इसकी सास रंगवती और इसकी ननद रमा अक्सर खेत मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा विवाद करते रहते हैं। चूंकि रमा की शादी भी नहीं हो रही थी, इसलिए एक दिन तंग आकर जब उसने अपनी छोटी बहन दिशा भगत से इस बारे में चर्चा की तो दोनों ने मिलकर रमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दिशा भगत जो बेंगलुरु में रहकर नर्स का काम करती है,