मुख्यमंत्री निकाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है…मुस्लिम विकास समिति पर निकाह योजना के तहत पैसे लेने का मामला सामने आया है…बता दें, जो निकाह योजना कार्यक्रम नि:शुल्क होना था.
ALSO READ Jabalpur : आम आदमी पार्टी ने भरी हुंकार, 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
उस निकाह में समिति ने जोड़ों को दहेज देने के नाम पर 74 हजार रुपये ऐंठ लिए…कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में नगर परिषद की देखरेख में हुआ था…इस निकाह में 28 जोड़े शामिल हुए थे…कार्यक्रम के बाद सरकार की तरफ से 49 हज़ार रुपये का चेक जोड़ों को दिया गया…लेकिन हकीकत में ऐसी कोई समिति रजिस्टर्ड ही नहीं है…राशि लेकर जो रसीदे भी दी गईं, उन पर भी कोई नंबर मौजूद नहीं है…समिति ने मुख्यमंत्री निकाह योजना को सिर्फ पैसे लेने का खेल बना दिया है…जब जोड़ों के पास 74 हजार रूपये समिति को देने के लिए थे…तो योजना का लाभ ही क्यों लिया…यह अपने आप में बड़ा सवाल है…