सिंगरौली में जीजा-साले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है….जिसमें साला जीजा को तलवार लेकर खुलेआम दौड़ा रहा है…जानकारी के मुताबिक दोनों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था…
पूरा मामला बरगवां थाना के बगदरी गांव का है…गनीमत रही कि, रहागिरों ने पीड़ित की जान बचाई…पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है….वहीं एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं…