मामला मोरवा थाना क्षेत्र के बिरकुनिया गांव के सरकारी स्कूल परिसर के पंचायत भवन में भोजपुरी गाने बजा कर अश्लील डांस किया गया… ग्रामीणों के विरोध करने पर बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया…
बिरकुनिया के सरपंच ने घटना की शिकायत गोरबी चौकी में की है… मामले में सिंगरौली कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं… उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी…