लोक सभा चुनाव जैसे जैसे करीब आरहा हैं वैसे वैसे सभी पार्टिया अपनी अपनी ताकत दिखा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 25 साल पूरे होने पर इसकी सिल्वर जुबली मनाई जा रही है.
ALSO READ पाकिस्तानी सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश महिला जूली का मामला आया सामने

इसे लेकर 18 जुलाई को नई दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों की बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक के लिए अब तक 19 राजनीतिक पारियों को न्योता भेजा जा चुका है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.25 साल पहले मई 1998 में एनडीए का गठन हुआ था. बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष बने थे. वर्तमान में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अध्यक्ष हैं. गठन के बाद से अब तक एनडीए में करीब 41 राष्ट्रीय या राज्य की पार्टियां सदस्य रह चुकी हैं, जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू भी शामिल रही हैं.बैठक में इन पार्टियों को भेजा गया न्योता