Sidhi : दो बस और ट्रक में भिड़ंत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 24 फरवरी की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज रात को ही घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

ALSO READ Sukma : DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अगर मृतकों के परिजनों में से अगर कोई सरकारी नौकरी लायक होगा उसे उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी. हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये देने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब रात करीब सवा 9 बजे तीन बसें मोहनिया टनल के पास पहुंचीं और उन्हें तेजी से आते ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से दो बसें खाई में गिर गईं और एक बस वहीं सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि रफ्तार में आते ट्रक का पहिया फट गया, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर बसों से टकरा गया. ये तीनों बसें सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से वापस आ रही थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *