शिवपुरी में सोमवार सुबह करीब 5 बजे ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई… हादसे में ड्राइवर और छात्र की मौत हो गई… बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण बेकाबू ट्रक ने बस को टक्कर मार दी…
ALSO READपत्नी को सांप ने काटा तो पति ने सांप के साथ किया ऐसा काम कि डॉक्टर भी हैरान
टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई… बच्चों में चीख-पुकार मच गई… 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे… करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं… जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है… हादसा देहात थाने के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे पर हुआ… सभी छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं, जो 11 जिलों में वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे… तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे… चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया…