शिवपुरी में करीब 21 फीट के अजगर को देखकर लोग सकते में आ गए, ग्राम पंचायत नरवर की काली पहाड़ी पर इस अजगर ने बकरे को जकड़ रखा था और खाने की फिराक में था, तभी लोगों की नजर इस पर पड़ गई,जिसके बाद क्षेत्र के सर्पविशेषज्ञ सलमान पठान को बुलाया गया,जिन्होंने इस अजगर को अपने काबू में किया.
ALSO READ-योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का मजाक बनाते अपराधी, दलित विधवा के साथ दबंगो ने की हैवानियत
REPORT BY- रशीद खान