शिवपुरी में सीआरपीएफ की वूमेन डेयरडेविल्स के जरिए खतरनाक बाइक स्टंट दिखाए गए…यह कार्यक्रम शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया था…
ALSO READ Khatima : MLA के लगे गुमशुदगी के पोस्टर, पोस्टर लगने से भड़के कांग्रेसी
दरसअल, देश के हम हैं रक्षक, अभियान के तहत नारी शक्ति थीम पर सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली नई दिल्ली, इंडिया गेट से होते हुए शिवपुरी पहुंची थी…यह वूमेन बाइक रैली छत्तीसगढ़ जगदलपुर तक जाएगी…रैली के स्वागत में सीआरपीएफ, सीआईएटी स्कूल के जरिए पोलो ग्राउंड शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए..