शिवपुरी जिले में बहने वाली सिंध नदी के आसपास के क्षेत्र में अक्सर चरवाहे जाते रहते है। लेकिन कल चरवाहे के साथ बड़ी ही दुखद घटना सामने आयी है। भेड़-बकरी चराने वाले एक चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ चरवाहे को खींचकर नदी में ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंचा। चरवाहे की तलाश शरु कर दी गई है। घटना सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर गांव की है।
also read Morena : पीएम मोदी 27 जून को एमपी दौरे पर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान