Shivpuri : चरवाहे पर मगरमच्छ ने किया हमला शव को जबड़े में फंसाए घूमता रहा मगरमच्छ 

शिवपुरी जिले में बहने वाली सिंध नदी के आसपास के क्षेत्र में अक्सर चरवाहे जाते रहते है। लेकिन कल चरवाहे के साथ बड़ी ही दुखद घटना सामने आयी है। भेड़-बकरी चराने वाले एक चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ चरवाहे को खींचकर नदी में ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंचा। चरवाहे की तलाश शरु कर दी गई है। घटना सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर गांव की है।

also read Morena : पीएम मोदी 27 जून को एमपी दौरे पर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *