यूपी में हो रहें घोसी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है। बीजेपी और सपा दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत इस सीट के लिए झोक दी है।
ALSO READ Lakhimpur Kheri : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान CMO को मिली कमियां

इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव घोसी विधानसभा पहुंचे थे जहां उन्हें कुछ बातों को लेकर डर लग रहा हैं ,शिवपाल को किस बात का डर सता रहा है आइये आपको बताते है। दरसल घोसी विधानसभा उपचुनाव कल 5 सितंबर को होना है । चुनाव को लेकर सपा के शिवपाल यादव की बहुत सी शिकायते है। और उनको यह डर सता रहा है की वोटरो को धमकाया जा रहा है सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है । इसी शिकायत को लेकर शिवपाल यादव आज़मगढ़ IG से मिलने पहुँचे ।

घोसी का चुनाव अंतिम चरण में रोचक हो चला है । सपा को वोट कम पड़ने का का डर सता रहा है , उन्हें लगता है कि वोटरो को वोट देने से रोका जा सकता है । शिवपाल यादव आजमगढ़ जनपद के सभी 10 सपा विधायको के साथ आजमगढ़ IG से मिलने पहुँचे , उन्होंने घोसी व कोपागंज के थानेदार व CO पर गंभीर अरोप लगाये । शिवपाल ने कहा की सपा के वोटरो को पुलिस रोकना चाह रही है , वाटरो पर दबाव बना रही है । प्रधान , सभासद और कोटेदारो को धमकाने का भी आरोप लगाया , शिवपाल ने कहा की भाजपा पैसा बाँट रही है । ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर शिवपाल ने ओमप्रकाश को बहुरूपिया बताया ।