श्योपुर में हॉस्पिटल कर्मचारी हड़ताल पर हैं…हड़ताल से हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है…नियमित सफाई न होने से मरीजों को ही नहीं परिजनों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है…
ALSO READ-बंद हुए नोट गुलाबी, जनता की हाजिर जबाबी
हॉस्पिटल में इतनी गंदगी फैली हुई है कि, पेशेंट के पास रुकना तो दूर बैठना भी दुर्लभ हो गया है…ज़ब इस समस्या का पता महाकाल सेवा समिति को चला तो पूरी टीम सफाई के मैदान में उतर गई…और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी की मौजूदगी में पूरे हॉस्पिटल में सफाई अभियान चलाया गया…और लगातार उनके द्वारा सफाई कार्य जारी है…