यूपी की शाहजहांपुर से 7 साल के बच्चे की हत्या का हैरतअंगज मामला सामने आया है…जहां एक युवक ने प्रेमिका के परिवार को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही 7 साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी…
ALSO READ AAP ने दिल्ली मेयर का चुनाव जीता

19 फरवरी को कांट क्षेत्र के मीरवैश्यपुर गांव में गेंहु के खेत से 7 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ…जिसे आरोपी ने प्रेमिका के परिवार को फसाने के लिए पहले जादू-टोने के तहत की गई हत्या का एंगल देने की कोशिश की गई…और बदला लेने के लिए पुलिस को लगातार करता रहा…
जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया..दरअसल प्रेमिका से मनमुटाव के बाद प्रेमिका के परिवार को फसाने के लिए आरोपी प्रशांत ने नुकीले सरिये से 7 साल के बच्चे की हत्या की थी…क्योंकी प्रेमिका ने उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी