शहडोल में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ही चूना लगा दिया.55 साल के शख्स ने बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित बुजुर्ग का नाम रज्जू सिंह है. जो बंगवार SECL में काम करते थे और 2010 में रिटायर हुए.
ALSO READ Shahjahanpur : प्यार, मनमुटाव ,बदला और फिर हत्या

पहली पत्नी से अनबन के कारण उसका अपनी प्रेमिका के घर आना-जाना था, जो उसे पैसे भी देता था. पढ़े-लिखे नहीं होने से बैंक से पैसे निकालने का काम प्रेमिका का नाती मिथलेश सिंह करता था. इसी का फायदा उठाकर दोनों ने रज्जू सिंह के बैंक अकाउंट से 44 लाख रुपए निकाल लिए. रज्जू सिंह पैसे निकालने बैंक पहुंचा तब इस बात का पता चला.
रज्जू सिंह ने अपनी पहली पत्नी के साथ थाने पहुंचकर प्रेमिका और उसके नाती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई… पुलिस मामले की जांच कर रही है.