शहडोल जिले में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है…ताजा मामला सोहागपुर जनपद के झगरहा गांव का है…जहां शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक ही गरीब आदिवासियों का राशन हड़प रहे हैं.
ALSO READ नवरात्र विशेष- 6th Day माँ कात्यायनी
पीडीएस दुकान में 576 राशन कार्डधारी है, वर्तमान माह में 146 क्विंटल राशन का उठाव हुआ है…करीब 40 प्रतिशत कार्डधारियों को 2 माह से राशन नहीं मिला है..इस हिसाब से लगभग 116 क्विंटल राशन का गबन हुआ है…हितग्राहियों ने बताया कि…दुकान संचालक अधिकांश लोगों के कार्ड में राशन चढ़ा कर वितरण ही नहीं कर रहे हैं…खाद्य निरीक्षक ने पीडीएस दुकान संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है…