खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो थाना क्षेत्र के भडसर गांव निवासी भाजपा के बिरनो मंडल महामंत्री व भड़सर ग्रामप्रधान बिनोद गुप्ता द्वारा क्षत्रिय जाति पर अभद्र टिप्पणी और गाली देने के मामले में लगा गंभीर आरोप
ALSO READ अहीर समाज को लेकर ऐसा क्या बोल दिए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आज दिन सोमवार को बिरनो थाने पहुंच कर भाजपा नेता बिनोद गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी है। तथा राजकुमार सिंह ने थानाध्यक्ष से मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है । तत्पश्चात थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । जब पत्रकारों ने राजकुमार सिंह से पुछा तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से पता चला की भडसर गांव निवासी भाजपा नेता बिनोद गुप्ता ने क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पड़ी के साथ साथ समाज को सार्वजनिक रूप से गाली दिया है ।जिसे क्षत्रिय समाज बर्दास्त नही करेगा । एक सप्ताह के भीतर यदि पुलिस द्वारा बिनोद गुप्ता की गिरफ्तारी कर जेल नही भेजा गया , तो क्षत्रिय समाज के लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे । इस मौके पर बलवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, दया सिंह, लल्लन सिंह, अभय कुमार सिंह, रामअलम सिंह, रामप्रवेश सिंह, अनुज राय आदि लोग थे ।