Seoni : एमपी के गांवों में जलसंकट, 2 KM दूर से पानी लाने की मजबूरी

गर्मी की दस्तक के साथ ही एमपी के ग्रामीण इलाकों में जलसंकट गहराने लगा है… ताजा मामला सूखा गांव का है, जहां जल संकट इस कदर है कि ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच मौजूद कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं.

ALSO READ Lucknow : सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी निकाय चुनाव 

छपारा विकासखंड में आने वाले मुंडरई, सूखा माल गांव सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है… लेकिन अब तक पेयजल की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई… सरपंच रामस्वरूप परते ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान 24 लाख से ज्यादा की लागत से जल प्रदाय कार्ययोजना का भूमिपूजन किया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *