सिवनी में NIA की टीम ने अचानक दबिश दी… NIA और मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए… सिवनी की तीन जगहों पर छापामार कार्रवाई की… जिसमें 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है…
ALSO READ- चुनावी तैयारियों में जुटा विपक्ष, सत्ता पक्ष को घेरने की बनाई रणनीति
वही एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि… पूरा मामला टेरर फंडिंग 2021 का है…जिसकी जांच के तहत NIA की टीम ने सिवनी के भगत सिंह वॉर्ड और शहीद वॉर्ड में छापेमारी की…जिसके चलते टीम ने दो अभियुक्त शोएब और अजीज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है…