सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों का हजारों कुंटल गेहूं पानी में भीग गया …आलम यह है कि खरीदी केंद्रों की लापरवाही के चलते दाना अंकुरित भी हो गया है…
ALSO READ-नंदकुमार साय कांग्रेस में हुए शामिल, PCC चीफ मरकाम ने दिलाई सदस्यता
किसान पिछले 1 हफ्ते से अपना अनाज तुलवाने का इंतजार कर रहे है… तो दूसरी तरफ खरीदी प्रभारी की लापरवाही के चलते हजारों कुंटल अनाज पानी में भीग गया….जिले के मेहता खरीदी केंद्र में सहायता समूह के द्वारा खरीदी की जा रही है..खरीदी प्रभारी की लापरवाही के चलते किसान लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं…