Seoni : हितग्राहियों के पैसे डकारे, शौचालय के लिए मिले थे पैसे..

सिवनी में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है… शौचालय बने ही नहीं और हितग्राहियों के नाम से राशि निकाल ली गई… मामला लखनादौन की जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत बम्हनी का है… आरोप है कि सरपंच, सचिव और ठेकेदार ने मिलकर खेल किया है…

ALSO READ-उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान आज 

ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचों का आरोप है कि चार हितग्राहियों के नाम से 45 हजार की रकम निकाल ली और शौचालय भी नहीं बनवाया… 4 महीने बाद फिर राशि आई उसे भी डकार गए… जानकारी लगने पर ग्राम पंचायत बाड़ी ने पंचनामा बनाकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *