मोदीपुरम-पबरसा मार्ग पर नाले की पुलिया के नीचे सिर और हाथ कटा युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

खबर है दौराला से जहां सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के बीच से निकलने वाले पबरसा मार्ग पर नाले की पुलिया के नीचे दिल्ली-दून हाइवे से लगभग डेढ किलोमीटर अंदर एक 25 वर्षीय युवक की सिर और हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई और ग्रामीणो की भीड मौके पर एकत्र हो गई।

ALSO READ Gwalior : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है

सूचना पर पुलिस ने नाले से शव निकाल कर शिनाख्त नही होने मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने नाले और आसपास के गन्ने के खेतो में मृतक का सिर और कटे हाथ तलाश कर ग्रामीणो से जानकारी ली। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच करने जुटी है।इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि संभवतः कही ओर हत्या कर शव को यहां लाकर डाला गया है। मृतक युवक की उम्र लगभग 25वर्ष के आसपास है। मृतक के काटे गए सिर और हाथो की नाले और गन्नो के खेतो में तलाश की जा रही है।पहचान छिपाने के लिए हत्यारो ने सिर और हाथो को काटा होगा। आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *