गिरिराज पर्वत पर मिला अर्धनग्न अवस्था में व्यक्ति का शव

गिर्राज पर्वत पर ख़डी यह भीड़ व जांच करती हुई पुलिस मामला गोवर्धन के गांव आन्योर का है जहाँ कल शाम को मंगल पुत्र सिरया उम्र करीब 65 वर्ष अपनी बकरियों को चराने गिर्राज पर्वत पर लेकर गया था .

ALSO READ Jabalpur : सोशल मीडिया पोस्ट कर घिरे दिग्विजय, इंदौर, राजगढ़ के बाद जबलपुर में मामला दर्ज 

बकरी चर क़र घर वापस आ गयीं मगर मंगल घर वापस नहीं लोटा तो परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया मगर वह कहीं नहीं मिला आज तड़के परिजनों ने ज़ब गिर्राज पर्वत पर तलाश की तो मृतक गिर्राज शिला के नीचे दबा दिखा जिसकी पत्थरों से कुचल क़र निर्मम हत्या की गयी साथ ही उसका पेंट शरीर से अलग मिला .मृतक का अंडर वियर मुँह में धसा मिला जिसे लेकर मृतक के बेटे पोहपी ने अपने पिता के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना गोवर्धन की पुलिस सहित फॉरेनशिक की टीम व एसपी देहात भी मौके पर पहुँच गये ओर जाँच में जुट गये. वहीं घटना के बाद गाँव में सनसनी फैल गयी साथ ही इस जगहन्य घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *