वैज्ञानिक ने किया खुलासा ,हज़ारो साल पहले मुर्गी देती थी बच्चों को जन्म

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ने दावा की पहले मुर्गी बच्चे देते थी बाद में अंडे देने लगी ,जी हां,ब्रिस्टल और चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया की पहले मुर्गा मुर्गी आये थे अंडे नहीं,उन्होंने कहा हजारों साल पहले मुर्गी बच्चों को जन्म देती थी और फिर बाद में अंडे देने लगी

ALSO READ-धर्मांतरण कानून को रद्द करने के मामले में मध्यप्रदेश में सियासत तेज

दुनिया में पहले अंडा आया या मुर्गा ? सालों से इस सवाल पर लोग अपना माथा पकड़ लेते है कुछ कहते की अंडा आया तो कुछ कहते है की मुर्गा,वैज्ञानिक ने अब इस पहेली का तोड़ निकल लिया है , ब्रिटेन की दो यूनिवर्सिटी ब्रिस्टल और चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर पहले अंडा नहीं, मुर्गा-मुर्गी आए।

एक लंबे शोध के बाद वैज्ञानिक ने इस शोध को नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित किया ,रिपोर्ट में दावा किया गया कि हजारों साले पहले मुर्गा-मुर्गी ऐसे नहीं थे,पहले वो बच्चो को जन्म देते थे न की अंडे देते हे। इसके बाद इनमें सालो-साल लगातार परिवर्तन होता चला गया और बच्चा देने वाले मुर्गे-मुर्गी की प्रजातियों में अंडे देने की क्षमता भी विकसित हो गई। शोधकर्ताओं का कहना है कि लाखों-करोड़ों साल पहले मुर्गे-मुर्गियों की तरह ही डायनासोर अंडे दिया करते थे।

बच्चे को जन्म देने की क्षमता का अलग-अलग होना एक्सटेंडेड एम्ब्रायो रेटेंशन के कारण होता है। चिडिय़ा, मगरमच्छ और कछुए ऐसे अंडे देते हैं, जिनमें भ्रूण नहीं होता ,यह बाद में तैयार होता है और कुछ जीव ऐसे होते हैं, जो भ्रूण के साथ अंडे देते हैं। छिपकलियां और सांप अंडे भी देते हैं तथा बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं, क्योंकि इन्हें हैचिंग की जरूरत नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *