लखनऊ : “स्कूल चलो अभियान-2023” का शुभारंभ “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भी शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल
ALSO READ-माफिया अतीक अहमद की बढ़ेंगी मुश्किलें
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में सभी का स्वागत है हम अभिभावकों घर घर जाकर सरकारी स्कूलों में कॉन्वेंट स्कूल जैसी शिक्षा देने के लिए विश्वास दिलाएंगे …ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आज स्कूल बेहतर है ..डीबीटी के माध्यम से बच्चों को स्कूल और ड्रेस उपलब्ध कराया जा रहा है …हमारी सरकार प्रदेश के पांच करोड़ परिवारों के घर शिक्षकों के माध्यम से पहुंचने का काम करेगी….आशा वर्कर शिक्षाएं संचारी रोग के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की स्कूल चलो अभियान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के किस कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत …..उपस्थित सभी शिक्षकों और प्यारे बच्चों के नए सत्र के लिए सभी का अभिनंदन करता हूं…..शिक्षा के क्षेत्र में काशी प्राचीन काल से विख्यात रही है…प्राचीन काल से भारत ज्ञान और विज्ञान की धरती रही हैं….बीमारी उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई थी….अव्यवस्था बीमारू राज्य देश की पहचान बन गई थी…पिछले 6 साल में व्यवस्थाएं ठीक हुई हैं….2017 में सरकार बनने के बाद जुलाई में कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी

इसी वजह से एक नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ…..बालिकाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत……कार्यक्रम में कुछ बच्चों की किताबें भी दी गईं हैं……विद्यालय के रिपोर्ट कार्ड होना चाहिए कि ग्राम सभा में कितने घर हैं और कितने बच्चे पढ़ने वाले हैं….कितने बजे स्कूल जाने से वंचित है और क्यों है….सभी जिला अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें,हर स्कूल के पास एक खेल का मैदान हो…बच्चों को खेलने के लिए सड़क पर ना जाना पड़े …हमारा प्रयास होना चाहिए सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को भी जोड़ना चाहिए