दिल्ली: UP के आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिला मामले में सुनवाई हुई जिसमे ,CBI जांच को चुनौती देने की याचिका पर UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है
ALSO READ-पीएम मोदी 27 जून को एमपी दौरे पर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

CBI जांच के हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लग गयी है ,सुप्रीम कोर्ट ने कहा सरकार CBI जांच से क्यों बच रही है यह एक गंभीर मामला है, एक बड़ा घोटाला है,फिलहाल यूपी सरकार ने इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती दी है क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था,आरोपी रितु गर्ग को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी ,और तत्कालीन ACS प्रशांत त्रिवेदी की भूमिका पर सवाल किए थे और तत्कालीन ACS की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एक्शन के आदेश थे,वही उन पर 25 लाख की रिश्वत लेने का आरोप भी था आपको बता दे की प्रशांत त्रिवेदी तब आयुष विभाग के प्रमुख सचिव थे ,और इस समय वो upsrtc के चैयरमेन है।