सरगुजा पुलिस ने शेयर मार्केट में रुपए दुगुना करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया…मामला रघुनाथपुर थाने का है…जहां मुलायम सिंह यादव ने द ग्लोबल करेंसी कंपनी पर 12 लाख 65 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया था…
ALSO RAED पीड़ित हिन्दू है,इसीलिए चचा जान दिग्विजय सिंह व कमलनाथ की आवाज तक नही निकली : डॉ.नरोत्तम मिश्रा
पीड़ित के मुताबिक उसे कॉल करके पैसे दोगुने करने का झांसा दिया गया था…पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर मामले में आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है…आरोपियों के पास से 2 लेपटॉप, 6 मोबाइल और 64 हजार रुपए नगद बरामद किया है..