सारा अली खान ने महाकाल के दर पर टेका मत्था,मांगी मन्नत कट्टरपंथी परेशान

सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान बाबा महाकाल के दरबार उज्जैन पहुंची हैं। इस दौरान सारा अली खान कालों के काल महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुई।

ALSO READ महिला पहलवानों की त्याग तपस्या से मिले हैं मेडल, किसी की कृपा से नहीं – दीपेंदर हुडा

भस्मारती में शामिल होने बाद सारा जब नंदीहाल में बैठ कर जब पूजा किया तो पूरी तरीके महाकाल की भक्ति में डूबी नजर आयी और काफी समय तक बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया। आइये हम आपको बताते है कि आखिर सारा इस वक्त बाबा के दरबार की चक्कर क्यों लगा रहीं हैं। दरसल 2 जून को सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने वाली है इससे पूर्व पिछले एक माह में अभिनेत्री करीब आधा दर्जन देव स्थानों पर पहुंच अपने आराध्य देव से फिल्म के हिट होने के लिए प्रार्थना कर चुकी है,,इसी लिए आज महाकाल मंदिर भी पहुंची। गौरतलब है कि सारा अली की बाबा महाकाल में गहरी आस्था है इससे पूर्व भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थी,,,में पानी ले जाते हैं जिससे उन्हें अन्य बीमारियों में आराम लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *