लखनऊ की केसरबाग स्थित कोर्ट में जज के सामने दिनदहाड़े अपराधी संजीव महेश्वरी की हत्या कर दी गई थी इस मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है सूत्रों के अनुसार संजीव महेश्वरी उर्फ़ जीवा को मारने की प्लानिंग प्लॉटिंग मुंबई में हुई थी.इसके अलावा शूटर का कनेक्शन नेपाल से है. शूटर को रिवाल्वर बहराइच में दी गई थी और कुछ एडवांस में रुपए भी दिए गए थे.माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जीवा बुधवार यूपी की राजधानी लखनऊ में गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी ,हमलावरों ने कोर्ट परिसर में जीवा को मौत के घाट उतारा था और हत्यारे कोर्ट में वकील के ड्रेस में आए थे.हत्या करने की पूरी प्लानिंग मुंबई में हुई थी और आरोपी विजय यादव जब प्लानिंग प्लॉटिंग के बाद यूपी पहुंचा, तो उसे एक अनजान व्यक्ति ने बहराइच में मैग्नम रिवॉलवर दी थी.
ALSO READ-कार ने दो स्कूटी सवार को रौंदा, घटना में 4 लोगों की मौत

विजय यादव ने पूछताछ में बताया कि पैसों के लिए उसने संजीव महेश्वरी की हत्या की थी और हत्या के लिए करीब एक करोड़ पर डील हुई थी

नेपाल गया था विजय यादव
वही शूटर का कनेक्शन नेपाल से सामने आया है उस दिन पहले शूटर नेपाल गया था और वहां पर काफी बड़े माफिया से उसका संपर्क भी था शक जताया जा रहा है कि वही संजय यादव को सुपारी मिली थी विजय यादव का मोबाइल भी पुलिस के पास और डाटा को रिकवरी करने की कोशिश की जा रही है.फॉरेंसिक जांच में मोबाइल को भेजा गया है शायद मोबाइल से ही पुलिस मर्डर के राज को खोल सकती हैं।