अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अज्ञात हमलावरों द्वारा संजीव उर्फ़ जीवा की कैसर बाग़ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है….
ALSO READ Betul : मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 15 दिनों में दूसरी बार हुआ हादसा

हमलावर वकील के ड्रेस में थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं ,,,,,जीवा मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा था और कोर्ट में पास्को एक्ट की पेशी पर आया था ,,,,भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की चर्चित ह्त्या में उसे उम्र कैद हो गयी थी ,,,,,उसपर २२ से अधिक आपराधिक मुकदमे कायम हैं। … कारोबारी अमित दीक्षित गोल्डी हत्याकांड में भी वह दोषी था ,,,,,जीवा पश्चमि उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर का रहने वला था ,,,,,,इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है ,,,,गोलीबारी में एक बच्ची और पुलिस समेत ४ लोगों के घायल होने की खबर है