संभल में एक छात्रा ने इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है… मामला ऐचौड़ा कम्बोह थाने के शाहपुर सिरपुड़ा गांव का है.छात्रा का नाम कुलसुम सैयदा है, जो चौधरी मुंशी हुसैन इण्टर कॉलेज दबोई खुर्द में 12वीं क्लास में पढ़ती है. कुलसुम का कहना है कि उसका एडमिशन स्कॉलरशिप पर हुआ था, फिर भी उसे परेशान किया जा रहा है.
ALSO READ Betul:मध्यान भोजन खाने के बाद फूड पॉइजनिंग,प्राइमरी स्कूल के 30 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार
प्रबंधक ने प्रैक्टिकल के बदले 25 हजार रुपए की मांग की… नहीं देने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया… छात्रा ने इसकी शिकायत थाना असमोली और एसडीएम संभल से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई… तब कुलसुम सैयदा ने जिलाधिकारी संभल और बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की…जहां से उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला है.