उत्तर प्रदेश-विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में सपा के विधायक विधानसभा के बाहर हाथों में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। मार्शलों के साथ नोंकझोंक भी हुई है। ।राज्यपाल के अभिभाषण पर सपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा कर कर रहे हैं लगता भारतीय जनता पार्टी के ऊपर विपक्षी दल के नेता निशाना साध रहे हैं और तक हाथ में तख्ती लेकर योगी सरकार के बुलडोजर नीति का विरोध कर रहे हैं।

ALSO READ 7 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले पूर्व फौजी वृद्ध को किया पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल

लखनऊ विधानसभा में सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी हुई। गो बै-गो बैक के नारे के बीच गवर्नर भी असहज दिखीं। आज सोमवार से ही शुरू हुआ है विधानसभा का बजट सत्र। हंगामे की वजह से स्पीकर सतीश महाना भी नाराज नजर आए।वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विधानमंडल का सत्र शुरू होने वाला है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरुआत होगी। सभी विधायक अपने इलाके के मुद्दे रखेंगे। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करेगी और जबाव देने को भी तैयार है।

25 करोड़ जनता के लिए बजट पेश होगा। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष भी सार्थक तरीके से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। शांति और शालीनता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।विधानसभा के गेट नंबर एक पर शिवपाल यादव की अगुवाई में सपा के विधायकों ने हाथ में तख्ती थामे हुए चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा तक जाने की मांग पर अड़ गए। मनोज पांडेय, मन्नू अंसारी समेत समाजवादी पार्टी के सभी विधायक धरने में शामिल हैं। पुलिस, सुरक्षाबल, विधानसभा के सुरक्षाकर्मी, मार्शल, पीएसी की भारी संख्या में तैनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *