शिष्य की पुत्री को ले उड़ा साधू

एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम भगीपुर में बीती रात्रि एटा में लोधेशवर महाराज उर्फ राजीव नामक साधू एटा में कई वर्षों से निवास कर रहे थे उनका भगीपुर निवासी एक युवक के घर काफी आना जाना था परिवार के सदस्य साधू होने के कारण उनका सम्मान व सेवा किया करते थे।

ALSO READ Delhi : पानी-पानी हुई राजधानी, राजघाट बना स्विमिंग पूल

किंतु लोधेश्वर महाराज साधू के भेष में एक दरिंदा धर्म को बदनाम करने वाला निकला।घटना की रिपोर्ट नाबालिग लड़की के पिता ने लोधेश्वर महाराज व उनके दो एटा निवासी साथियों के विरुद्ध अपनी पुत्री को वहला फुसला कर कार में बैठाकर भगा ले जाने की दर्ज कराई है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि बीती रात्रि लोधेश्वर महाराज दाृरा एक युवक की नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत की गई थी।उन्होंने बताया कि उक्त राजीव उर्फ लोधेश्वर महाराज के खिलाफ फैजाबाद में भी एक मुकद्दमा दर्ज है जिसमें भी यह वांछित चल रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी से जब जानकारी की गयी तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से जानकारी करने की बात बताई। ऐसा लगता है कि क्षेत्राधिकारी नगर को इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं थी।

लोकेशन:-एटा
रिपोर्ट:-साहिल मोहसिन
मो:-8791624545

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *