हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने पति से झगड़ा होने के बाद जहर खा लिया पत्नी की हालत गंभीर होने पर पति ने अस्पताल में भर्ती कराया
ALSO READ पंजाब सरकार की कैबिनेट में चर्चा जोरो पर,इस जिले को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अस्पताल से पत्नी को कानपुर रेफर कर दिया गया था तभी रास्ते में पत्नी की गाड़ी में मौत हो गई तो पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली . पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

मामला हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेणी मोहल्ले का है, मोहल्ले की रहने वाली रितु निषाद ने पति आनंद से झगड़ा होने के बाद जहर खा लिया . हालत बिगड़ने पर उसे हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया .डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रितु हो कानपुर रेफर कर दिया . रास्ते में कानपुर ले जाते वक्त रितु की मौत हो गई, पत्नी की मौत से आहट पति आनंद ने भी गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली .घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,