छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है.चुनावी वर्ष में किसानों पर आए इस संकट पर सियासत भी शुरू हो गई है…विपक्षी दल बीजेपी ने इस मुद्दे को शून्यकाल में सदन में उठाया…..बाद में स्थगन प्रस्ताव भी लाया गया…जिसे आसंदी ने खारिज कर दिया.
ALSO READ ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिले सीएम, सीएम शिवराज ने मुआवजे का किया ऐलान

इस पर बीजेपी के विधायक शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि बारिश से हुए नुकसान का सरकार ने संज्ञान नहीं लिया…वहीं अजय चंद्राकर बोले- रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है…किसान सरकार की नीतियों से बेबस है…और सरकार चर्चा से भाग रही है…इस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने का प्रावधान है, जल्द ही आंकलन के बाद सहायता राशि जारी कर दी जाएगी…
लेकिन सवाल यह है कि किसानों पर बरसी इस आफत पर सरकार चर्चा से क्यों बच रही है…और क्या चुनावी साल में मुआवजे की मांग कर बीजेपी किसानों को साधने का जतन कर रही है….यह जानने की कोशिश करेंगे…पहले जानते हैं सुनते हैं इस बारे में बीजेपी और राजस्व मंत्री का बयान