धर्म परिवर्तन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद मौके पर जा के पुलिस ने कई लोगो पूछ ताछ के लिए थाने लायी हैं। पूछ ताछ के दौरान पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक चीज़े मिलने की बात सामने भी आयी हैं।
ALSO READ Indore : मौलाना ने की अभद्र टिप्पणी, महापौर से मिले सफाई मित्र

बता दे कि बजरंग दल का आरोप कई लोगो को पैसो का लालच देकर के पहले भी इसाई धर्म में पादरी लोग करा चुके है धर्मपरिवर्तन। बजरंग दल के नेता ने बताया कि क्षेत्र की ही रहनी वाली मनीषा गौतम के घर मे ईसाई समाज की सभा चल रहीं थी।सभी पादरी बाहर से आये हुए थे और लोगों को बरगला कर धर्म परिवर्तन का सभा कर रहा था। कोहना थाना क्षेत्र के मन्नी पुर्वा पुराना कानपुर का मामला हमारे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग के पूर्व जिला संयोजक बालो उपासना कृष्णा तिवारी जी को जैसे ही सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन में आ के तुरंत कारवाही शुरू हुई जिस मौके पर जिला संयोजक भाई पिंटू भैया जी नगर सहयोजक राहुल चतुर्वेदी जी नगर संयोजक कुणाल गौर जी पूरे दिन दयाल प्रखंड की टोली सभी पद अधिकारी मौजूद रहे।