रुड़की के नगर पंचायत लंढौरा में डेंगू से बचाव के लिए रोकथाम किया जा रहा है…इसी कड़ी में कस्बे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया….
ALSO READ Raebareli : BJP पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य,बीजेपी से किसान, नौजवान नाराज
EO सुरेंद्र सैनी ने बताया कि, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कस्बा लंढौरा में हर जगह कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है… और पिछले दो दिन से यह छिड़काव लगातार जारी है… ताकि कस्बे के अंदर डेंगू जैसी भयंकर बीमारी अपने पैर नहीं पसार पाए….